An Eyewitness Account of the Vandalisation of Ashok Nagar Mosque | The Wire

2021-06-03 2

दिल्ली के अशोक नगर, मंडोली में मंगलवार 25 फरवरी की दोपहर एक मस्जिद को आग लगा दी गई. ‘जय श्री राम’ और ‘हिंदुओं का हिंदुस्तान’ का नारा लगाते हुए एक भीड़ ने मस्जिद को घेर लिया और मीनार पर हनुमान का झंडा लगा दिया. सबसे पहले ये रिपोर्ट द वायर के पत्रकार अविचल दुबे ने की. उस वक्त का आंखो देखा हाल बता रहे हैं अविचल दुबे.